नर्सिंग शिक्षा और कैरियर पर कैनेडियन कॉलेज और आर्यन्स इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा वेबीनार आयोजित
नर्सिंग शिक्षा और कैरियर पर कैनेडियन कॉलेज और आर्यन्स इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा वेबीनार आयोजित

नर्सिंग शिक्षा और कैरियर पर कैनेडियन कॉलेज और आर्यन्स इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा वेबीनार आयोजित

जम्मू, 01 सितंबर (हि.स.)। आर्यन्स इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, राजपुरा और स्प्रूट शॉ कॉलेज, कनाडा ने संयुक्त रूप से नर्सिंग शिक्षा और कैरियर इन कनाडा पर एक वेबिनार का आयोजन किया। स्प्रूट शॉ कॉलेज के मार्केटिंग मैनेजर हेमंत कुमार ने वैबिनार के दौरान आर्यन्स इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के जीएनएम और एएनएम और आर्यन्स कॉलेज ऑफ फार्मेसी व आर्यन्स फार्मेसी कॉलेज के बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी विद्यार्थियों व फैकल्टी मैंबर्स को संबोधित किया। डॉ. अंशु कटारिया, चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ने वेबिनार की अध्यक्षता की। कुमार ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कनाडा माध्यमिक शिक्षा के बाद छात्रों के बीच अध्ययन के लिए सबसे पसंदीदा स्थान क्यों है? उन्होंने कनाडा में विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों और नर्सिंग के स्कोप के बारे में बताया। कुमार ने आगे कहा कि छात्र आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस के माध्यम से कैनेडियन कॉलेज में शामिल हो सकते हैं। छात्रों को आईलैटस स्कोर और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि लगभग 80 रजिस्टर्ड नर्सिंग (आरएन) ग्रेजुएट, कनाडा में अगले 2 वर्षों में नर्सिंग लाइसेंस लेने योग्य हो जाते हैं। कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि कनाडा में नर्सिंग की नौकरियों में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जोकि 2019 में 64,000 से 2035 में लगभग 1,42,000 होंगी। उन्होंने कहा कि 2014 से 2018 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षित नर्सों की संख्या 7.8 प्रतिशत बढ़ी है, जो कनाडा की कुल नर्सिंग आबादी का 8.5 प्रतिशत है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in