नगरोटा मे बन रहे डिग्री कालेज के शिफ्ट किए जाने की खबरों से स्थानीय लोग परेशान
नगरोटा मे बन रहे डिग्री कालेज के शिफ्ट किए जाने की खबरों से स्थानीय लोग परेशान

नगरोटा मे बन रहे डिग्री कालेज के शिफ्ट किए जाने की खबरों से स्थानीय लोग परेशान

जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। नगरोटा मे बन रहे डिग्री कालेज को शिफ्ट किए जाने की खबरों से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। वहीं इसे लेकर शुक्रवार को संघर्ष कमेटी ने भी नाराजगी जताई है और कहा कि काफी संघर्ष के बाद क्षेत्र मे डिग्री कालेज बनने जा रहा है और इससे स्थानीय व आसपास के छात्रो को पढ़ाई के लिए दूसरे क्षेत्रों मे नही जाना पड़ेगा और इसके बनने पर लोग काफी खुश भी हैं लेकिन अब इसे शिफ्ट किए जाने की खबरों से यहां के लोग काफी मायूस हैं। लोगो ने कहा कि कालेज को शिफ्ट किए जाने का फैसला किसी भी हाल मे मंजूर नही होगा। उन्होने सरकार से ऐसा फैसला ना करने की अपील की और कहा कि हम सभी नगरोटा के लोग तब तक भूख हडताल पर बैठेंगे जब तक सरकार इस कालेज को यहीं बनाने के बारे नहीं सोचती। उन्होंने कहा कि हम इस कालेज को कही ओर नही जाने देगें। इस मौके पर नगरोटा के रामेशवर शर्मा, राम रतन शर्मा, पंच रवि सिंह, शशी शर्मा रामेश गुप्ता अरजुन सिहं मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in