नए भूमि कानून जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वाेत्तम हित में हैं -विबोध
नए भूमि कानून जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वाेत्तम हित में हैं -विबोध

नए भूमि कानून जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वाेत्तम हित में हैं -विबोध

राजौरी 13 नवंबर (हि.स.)। राजौरी में होने वाले डीडीसी चुनाव के एक हिस्से के रूप में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चिंगस का दौरा करने पहुंचे। इस दौरे के दौरान विबोध गुप्ता ने डांगरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विपिन शर्मा के पक्ष में प्रचार किया। सभा को संबोधित करते हुए विबोध ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के निराकरण के बाद ये चुनाव ऐतिहासिक हैं क्योंकि ये जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक सेटअप को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनके क्षेत्रों के समग्र विकास में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व में वर्तमान सरकार का मुख्य आदर्श वाक्य है । हाल के भूमि कानूनों का जिक्र करते हुए विबोध ने कहा कि ये कानून जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वाेत्तम हित में हैं। उन्होंने बताया कि इन कानूनों के तहत कोई भी कृषि भूमि नहीं खरीद सकता है। एक ही समय में बड़े निवेशकों को अब नगर निगम की सीमा में पैसा निवेश कर रहे है और यह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के हजारों पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के सभी क्षेत्रों में समृद्धि आएगी । आगामी चुनावों में लोगों की भागीदारी के बारे में विबोध ने कहा कि वर्तमान में सभी क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा है और उन्हें विश्वास है कि राजौरी से डीडीसी के अध्यक्ष भाजपा के होंगे। बिहार और भारत के अन्य राज्यों में हाल में हुए चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा की भारी जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आज लोगों ने विकास के लिए पीएम मोदी के विजन और मिशन को पूरी तरह से अपनाया है। जिलाध्यक्ष राजिंदर गुप्ता ने भी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने और इन चुनावों में भाजपा के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर ठीक से लागू करने का यह एक बड़ा अवसर है। इस अवसर पर उपेश शर्मा रंजीत तारा राजा रतन लवली बख्शी सोआब शर्मा राजा रतन सिंह हरीश भारती कुंदन शर्मा राकेश रैना विवेक शर्मा विक्की शर्मा कोमल शर्मा कोमल शर्मा व अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in