त्रिकुटा पर्वत पर हुआ हल्का हिमपात, ठंडी बढ़ी
त्रिकुटा पर्वत पर हुआ हल्का हिमपात, ठंडी बढ़ी

त्रिकुटा पर्वत पर हुआ हल्का हिमपात, ठंडी बढ़ी

उधमपुर/कटडा, 25 नवम्बर(हि.स.)। गत दो दिनों से जारी बारिश तथा बुधवार को त्रिकुटा पर्वत हुए हल्के हिमपात के कारण आधार शिविर कटडा सहित भवन में सर्दी में काफी बढ़ौतरी हो गई है। वहीं बढ़ी ठंड व जारी बारिश के बीच दर्शनों को आए श्रद्धालु अलाप का सहारा लेते नजर आए। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इसी तरह का मौसम बना रहा तो अगले 24 घंटों मे वैष्णो देवी भवन पर भी हिमपात हो सकता है। भवन पर से मिली जानकारी के अनुसार भवन पर तेज हवाओं तथा उंचाई वाले पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के कारण सर्दी में काफी इजाफा हो गया है। भवन से भैरोघाटी के बीच चलने वाली रोप-वे सेवा व बैटरी कार सेवा वहाल समाचार लिखे जाने तक वहाल थी। जिसका दर्शनों को आए श्रद्धालुओं द्वारा काफी आनंद लिया जा रहा है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बोर्ड प्रशासन की टीमें दिन रात कार्य कर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। बोर्ड प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीने हेतू गर्म पानी, आग जलाकर एवं कंबलों आदि के भी प्रबंध किए गए हैं। ताकि श्रद्धालु सर्दी से बचने के लिए इन कंबलों का इस्तेमाल कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in