डीसी के आदेश पर 3 लोगों पर ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर हुआ मामला दर्ज
डीसी के आदेश पर 3 लोगों पर ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर हुआ मामला दर्ज

डीसी के आदेश पर 3 लोगों पर ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर हुआ मामला दर्ज

उधमपुर/रियासी, 23 जुलाई (हि.स.)। डीसी रियासी इंदु कंबल चिब ने एक आदेश जारी कर ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने वाले कुछ उन लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने को कहा है, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस पर फिलहाल एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है जो कुछ दिन पहले कश्मीर के कुलगांव से रियासी कस्बे स्थित अपने घर में आए थे। उन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। बता दें कि कस्बे के मुस्लिम मोहल्ला के रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्य कश्मीर के कुलगांव गए थे। वहां उनकी सैंपलिंग हुई थी लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले वह रियासी अपने घर आ गए थे। उसके बाद कुलगांव प्रशासन ने रियासी जिला प्रशासन को उन तीनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, जिस पर रियासी प्रशासन ने तुरंत उन तीनों लोगों को अस्पताल भर्ती करवा दिया था । इसी के साथ मुस्लिम मोहल्ला के वार्ड नंबर 7,8 व 5 के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां आने-जाने पर रोक के लिए कई जगह में तारबंदी कर दी गई। इस परिवार के संपर्क मे आने से क्वॉरेंटाइन की गई इसी मोहल्ला की एक ओर महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद से वार्ड नंबर 5 का भी कुछ मोहल्ला कंटेनमेंट जोन में आ गया है। वहां आम लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगाकर रियासी के नायब तहसीलदार बलदेव राज को बतौर मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर स्थिति पर नजर रखने का जिम्मा सौंपा गया है। ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर कुछ ओर लोगों के खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in