डीडीसी चुनावों के बिशनाह विजेता का सरोर में दौरा
डीडीसी चुनावों के बिशनाह विजेता का सरोर में दौरा

डीडीसी चुनावों के बिशनाह विजेता का सरोर में दौरा

बड़ी ब्राह्मणा, 25 दिसंबर (हि.स.)। बिशनाह की डीडीसी सीट से विजेता रहे भाजपा के धर्मिंदर कुमार ने शुक्रवार को सरोर का दौरा कर लोगों का धन्यवाद किया। राधा स्वामी आश्रम में सरोर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया जिनमें सरोर की दोनों पंचायतों के सरपंच गोपाल सिंह व विनोद चाढ़क शामिल थे। इस स्वागत कार्यक्रम में सरोर व कोठें के अनेक लोग शामिल रहे। स्थानीय लोगों में करन सिंह, रवि कुमार, अशोक मेहरा, सागर चंद, देव राज, बलकार सिंह, अश्वनी शर्मा, सहित दोनों सरपंच व सभी पंच उपस्थित थे। विनोद चाढ़क, गोपाल सिंह सहित अशोक चाढ़क ने भी लोगों को संबोोधित किया व कहा कि राष्ट्रवाद के मुद्दे पर इस समय हम सबको जरूरत है वर्तमान केन्द्र सरकार को मजवूती दी जाए क्योंकि अब मामला जम्मू बनाम कश्मीर बन गया है। अशोक चाढ़क ने डीडीसी के विजेता उम्मीदवार को मुबारकवाद दी व कहा अब इनको जरूरत है ये विजेता उम्मीदवार कार्य कर अपनी पहचान बनाएं। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद नेता नदारद हो जाते हैं पर धर्मिंदर कुमार का आना दर्शाता है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। अशोक चाढ़क ने ये भी कहा कि जीतने वाला अपने क्षेत्र के सब लोगों का प्रतिनिधि होता है और सबको उनका सहयोग करना चाहिए और उनका भी दायित्व है कि सबको साथ लेकर चलें। गांव की ओर से नवनिर्वाचित डीडीसी सदस्य को पूरा सहयोग करने की बात करते हुए सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया व कहा विकास संबंधी जनकार्य को प्राथमिकता दी जाए। उल्लेखनीय है कि धर्मिंदर कुमार ने 15 हजार से अधिक मत प्राप्त कर पांच हजार के अंतर से जीत दर्ज की थी। सरोर में ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में चुनावों पूर्व ही यहां के लोगों ने उनकी जीत की घोषणा कर दी थी। ज्ञात रहे सरोर की दो पंचायतों का वोट जो साढे़ चार हजार है व हार जीत का निर्णय करने में मुख्य भुमिका निभाता है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in