डीडीसी चुनाव के पहले नेशनल कांफ्रेंस को लगा झटका, सरपंच ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन
डीडीसी चुनाव के पहले नेशनल कांफ्रेंस को लगा झटका, सरपंच ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

डीडीसी चुनाव के पहले नेशनल कांफ्रेंस को लगा झटका, सरपंच ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

विजयपुर, 16 नवबंर (हि.स.)। डीडीसी चुनावों से पहले जिला सांबा में नेशनल कांफ्रेंस को एक महीने के अंदर सोमवार को उस समय तीसरा बड़ा झटका लगा जब उसके एक सरपंच अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। विधानसभा विजयपुर से कुछ दिन पहले एनसी के बड़े दलित नेता ने एनसी का साथ छोड़ा था, फिर नेशनल कांफ्रेंस का गढ़ माने जाने वाले गुड़ा सलाथिया के एनसी के पूर्व सरपंच रमन सलाथिया ने अपने कार्यकर्ताओं सहित नेशनल कांफ्रेंस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा था और अब एनसी की कार्यकर्ता एवं गुड़ा सलाथिया अप्पर की मौजूदा सरपंच सोनिया सलाथिया ने दिग्गज नेता सुदर्शन सिंह सलाथिया के साथ मिलकर करीब 100 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विजयपुर विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश गंगा, जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने सरपंच सोनिया सलाथिया व सुदर्शन सिंह सलाथिया का फूलों का हार पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर गंगा ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि एनसी पीडीपी के देश विरोधी चेहरे से अब नकाब हट चुका है। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग भाजपा का दामन थामेंगे। वहीं सरपंच सोलिया सलाथिया ने बताया कि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस की देश विरोधी नीतिआंे से तंग आकर भाजपा का दामन थामा है। सोनिया के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी देश को खोखला कर रही है। देश विरोधी नारे लगाना, तिरंगे का अपमान करना, ऐसी गलत नीतियों से वह तंग आ चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने सबका साथ सबका विश्वास एजेंडे पर काम करने वाली पार्टी भाजपा का दामन थामा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in