डीडीसी चुनाव का चौथा चरण शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, 50 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
डीडीसी चुनाव का चौथा चरण शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, 50 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

डीडीसी चुनाव का चौथा चरण शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, 50 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

जम्मू, 07 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयुक्त के.के. शर्मा ने सोमवार को बताया कि जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण में जम्मू-कश्मीर यूटी में सफलतापूर्वक 50.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकारों का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। राज्य चुनाव आयुक्त ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला विकास परिषद चुनाव 2020 के चौथे चरण के दौरान बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए निकले। कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में भीषण ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। डीडीसी के 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा, जिसमें कश्मीर संभाग में 17 और जम्मू संभाग में 17 सीटों के लिए मतदान हुआ। एसईसी ने कहा कि कुल 364527 मतदाताओं (195206 पुरुषों और 169321 महिलाओं) ने अपने संबंधित परिषदों में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया। उन्होंने यह भी बताया कि 1916 के मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिसमें 1129 कश्मीर संभाग से और 787 जम्मू संभाग से थे। एसईसी ने यह भी बताया कि 364527 मतदाताओं में से 119733 कश्मीर संभाग से थे जिनमें 65522 पुरुष और 54211 महिलाएँ थीं जबकि 244794 जम्मू संभाग से थे जिनमें 129684 पुरुष और 115110 महिलाएँ थीं। एसईसी ने आगे बताया कि जम्मू डिवीजन में पुंछ जिले के साथ 69.31 प्रतिशत का औसत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 75.42 प्रतिशत का उच्चतम प्रतिशत दर्ज किया गया, जिसके बाद डोडा जिले में 75.03 प्रतिशत मतदान रहा। जम्मू संभाग में सबसे कम मतदान ऊधमपुर जिले में हुआ, जोकि 59.90 प्रतिशत रहा। कश्मीर डिवीजन में 31.95 प्रतिशत, गांदरबल जिले में 56.28 प्रतिशत तथा बारामूला जिले में 47.43 प्रतिशत, इसके अतिरिक्त बांदीपोरा में चौथे चरण के चुनाव में लगभग 45.22 प्रतिशत मतदान रहा। राज्य चुनाव आयुक्त ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुपवाड़ा में मतदान प्रतिशत 44.35 प्रतिशत, बडगाम 38.04 प्रतिशत, अनंतनाग 27.04 प्रतिशत, कुलगाम 8.73 प्रतिशत, पुलवामा 6.70 प्रतिशत और शोपियां में 1.96 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त जम्मू संभाग में सांबा में 71.97 प्रतिशत, जम्मू में 71.80 प्रतिशत, राजौरी में 71.22 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 70.32 प्रतिशत, रामबन में 67.39 प्रतिशत, रियासी में 62.67 प्रतिशत और कठुआ में 61.23 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चौथे चरण में मतदान करने गए सरपंच और पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती मतदान के समाप्त होने के तुरंत बाद की जा रही है और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in