डिग्री कालेज संघर्ष समिति ने उप राज्यपाल का आभार जताया
डिग्री कालेज संघर्ष समिति ने उप राज्यपाल का आभार जताया

डिग्री कालेज संघर्ष समिति ने उप राज्यपाल का आभार जताया

जम्मू, 10 सितंबर (हि.स.)। नगरोटा डिग्री कालेज की मांग को लेकर धरने पर बैठे नगरोटा संघर्ष समिति के लोगों ने गुरूवार को जम्मू व कश्मीर यूटी के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार प्रकट किया। उप राज्यपाल ने उनको आश्वासन दिया है कि कालेज वहां पर ही बनेगा यहां पर इसका नींब पत्थर रखा गया है। संघर्ष समिति के लोगों ने गुरूवार को नगरोटा बाजार में रैली निकाल कर अपना लगभग तीन महीने का धरना खत्म किया। इस मौके पर नगरोटा ब्लॉक के ब्लॉक विकास कमेटी (बीडीसी) के चेयरमैन चौधरी रहमत अली और रामेश्वर शर्मा ने रैली में भाग लेने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पांच सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू व कश्मीर यूटी के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि नगरोटा डिग्री कालेज वहां पर ही बनेगा यहां पर उसका नींब पत्थर रखा गया है। इस दौरान बीडीसी चेयरमैन चौधरी रहमत अली, पूर्व सरपंच कुलभूषण सिंह, पूर्व सरपंच योगिन्द्र लाल, पंच रवि सिंह, नायब सरपंच संजय शर्मा, अशोक दुबे, पंच अमित वर्मा व अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in