डिंगा अंब ब्लाॅक से कांग्रेस की टिकट पर दो उम्मीदवारों में अपनी घमसान
डिंगा अंब ब्लाॅक से कांग्रेस की टिकट पर दो उम्मीदवारों में अपनी घमसान

डिंगा अंब ब्लाॅक से कांग्रेस की टिकट पर दो उम्मीदवारों में अपनी घमसान

कठुआ, 22 नवंबर (हि.स.)। कठुआ के ब्लॉक डिंगा अंब से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी द्वारा दो उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। डिंगा अंब कांग्रेस प्रत्याशी पिंकी देवी ने डिंगा अंब ब्लॉक के चुनाव अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनके नामांकन पत्र में जानबूझकर कमी पेशी रखी ताकि उनका फार्म खारिज हो जाए। उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत आर.ओ ब्लॉक डिंगा अंब ने कुछ लोगों के कहने पर उनके नामांकन पत्र को खारिज करने की कोशिश की है। जिसे लेकर पिंकी शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को जिला उपायुक्त ओम प्रकाश भगत से मिली। लेकिन उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जिस चुनाव अधिकारी ने आपका नामांकन पत्र भरवाया है इस मामले को वही देखेंगे। पत्रकार वार्ता का दौरान पिंकी देवी ने बताया कि अगर एक पार्टी से 2 उम्मीदवार नामांकन पत्र भरते हैं तो प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिस प्रत्याशी को मान्यता प्राप्त दी जाती है, चुनाव अधिकारी को उसी प्रत्याशी का नामांकन पत्र लेना पड़ता है ना कि जिला अध्यक्ष द्वारा मान्यता प्राप्त प्रत्याशी का। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी डिंगा अंब की सोची समझी साजिश थी वह दूसरे प्रत्याशी के साथ मिलीभगत से उनका फार्म खारिज कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम.ए मीर ने उन्हें डिंगा अंब ब्लॉक से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए लिखित में दिया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर जिला अध्यक्ष ने अपनी मनमर्जी से ही डिंगा अंब ब्लॉक से एक अन्य उम्मीदवार सुषमा देवी को भी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उन्हें टिकट दी है। जबकि कांग्रेस हाईकमान की ओर से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in