डाॅ.फारूक अब्दुल्ला के बयान को लेकर विभिन्न स्थानों पर पूतले जलाकर उनके विरूद्ध किया गया प्रदर्शन
डाॅ.फारूक अब्दुल्ला के बयान को लेकर विभिन्न स्थानों पर पूतले जलाकर उनके विरूद्ध किया गया प्रदर्शन

डाॅ.फारूक अब्दुल्ला के बयान को लेकर विभिन्न स्थानों पर पूतले जलाकर उनके विरूद्ध किया गया प्रदर्शन

उधमपुर, 15 अक्तूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डाॅ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा धारा-370 को लेकर दिए गए बयान को लेकर वीरवार को विभिन्न स्थानों पर पुतले जलाए गए तथा उनके विरूद्ध प्रदर्शन किए गए। हिन्दु जागरण मंच उधमपुर की ओर से इंदिरा चैक उधमपुर में एकत्रित होकर डाॅ.फारूक अब्दुल्ला का पूतला जलाया एवं प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के महासचिव अरूण खजूरिया ने बोलते हुए कहा कि डाॅ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा धारा-370 को लेकर चीन के साथ मिलकर मसला हल करने के बयान बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना है। उनका कहना था कि वह पहले पाकिस्तान के गुण गाते थे लेकिन अब पाकिस्तान की हालत को कमजोर देख अब उन्होंने चीन के गुण गाना शुरू कर दिए हैं। उनका कहना था कि उनका वक्तव्य देश विरोधी है जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370 को समाप्त करने के लिए सैंकडों लोगों ने कुबानियां दी तथा 70 वर्षों तक संघर्ष किया, जिससे यह राज्य देश का अभिन्न अंग बन सका है। वही यह ताकतें इसका विरोध कर रही हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसी ताकतों को पनपने न दिया जाए ताकि देश की एकता व अखंडता बनी रहे। वहीं दूसरी विश्व हिन्दु परिषद द्वारा कलर में विरोध प्रदर्शन किया गया तथा वहां पर डाॅ. फारूक अब्दुल्ला का पूतला जलाकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य व लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in