ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित कर संयुक्त निदेशक पर्यटक विभाग के समक्ष रखी समस्याएं
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित कर संयुक्त निदेशक पर्यटक विभाग के समक्ष रखी समस्याएं

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित कर संयुक्त निदेशक पर्यटक विभाग के समक्ष रखी समस्याएं

उधमपुर/कटड़ा, 25 सितम्बर(हि.स.)। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन कटड़ा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 के चलते ट्रेवल एजेंटों को पेश आ रही परेशानियों को पर्यटक विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम की अद्यक्षता संयुक्त निदेशक पर्यटक विभाग नीलम खजूरिया द्वारा की गई। इस अवसर पर पर्यटन विभाग व ट्रेवल एसोसिएशन संयुक्त रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अपने-अपने विचार रखते हुए स्थानीय नागरिक व ट्रेवल एजेंट शेर सिंह, आशिक भट्ट, सरदारी लाल दुबे, सोनू कोहली द्वारा कोविड के दौरान कटड़ा सहित जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग को हो रहे नुक्सान को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह जम्मू कश्मीर में भी पर्यटकों को राहत दी जाए। वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पर्यटकों को अपने घरों से ही कोविड टैस्ट लेकर आने की अनुमति दी जाए और कटड़ा सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर उनके टैस्ट न करवाए जाएं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर पर सरकार द्वारा जारी सख्ती को भी हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि अधिक से अधिक पर्यटक किस तरह से जम्मू कश्मीर में कोविड के बाद लाया जा सके। क्योंकि जम्मू कश्मीर का व्यापार पूरी तरह से पर्यटक उद्योग पर ही निर्भर है। राज कुमार पाधा ने कहा कि कटड़ा पूरी तरह से वैष्णो देवी यात्रा पर निर्भर है। ऐसे में सरकार को वैष्णो देवी यात्रा पर लगी पाबंदियों को हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग को भी जम्मू कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। ताकि अधिक से अधिक लोग जम्मू कश्मीर में घूमने का योजना बनाएं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए लाइसैंस को 2 वर्ष के लिए ऑटो रिन्यू करे। वहीं ट्रेवल एसोसिएशन के अद्यक्ष राजेश सदोत्रा ने कटड़ा में अजोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि ट्रैवल एजेंट पर्यटक उद्योग को बढ़ावा देने में हर समय अहम भूमिका निभाता रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि जब कोई यात्री कटड़ा में वैष्णो देवी में नमन के लिए पहुंचता है, तो यह ट्रेवल एजेंट ही उस यात्री को जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थलों की जानकारी देते हुए उन स्थलों की आंर आकर्षित करता है। कटड़ा सहित आसपास के पर्यटन स्थलांे को वढ़ावा देना ही हमेशा रहा है प्रयास: खजूरिया कटड़ा में ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक पर्यटक विभाग नीलम खजूरिया ने कहा कि बिना ट्रेवल एजेंटों के सहयोग से किसी भी पर्यटक स्थल को प्रमोट करना असंभब है। इसलिए विभाग द्वारा समय-समय पर ट्रेवल एजेंट की परेशानियों को भी हल करने का प्रयास किया है। खजूरिया ने एसोसिएशन के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उनकी परेशानियांे के संबंध में उच्च अधिकारियों को लिखकर जल्द हल करवाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि ट्रेवल एसोसिएशन को हेलीकॉप्टर टिकट का कोटा देने हेतु जल्द ही श्राइन बोर्ड को पर्यटक विभाग द्वारा लिखा जाएगा। खजूरिया ने कहा कि जल्द ही पर्यटन विभाग द्वारा कटड़ा के साथ लगते गांव पैंथल में स्थित देवी पिंडी स्थल को भी टूरिस्ट स्थल के तौर पर प्रमोट किया जाएगा। इस मौके पर असिस्टेंट निदेशक पर्यटक विभाग अम्बिका बाली, नगरपालिका अद्यक्ष कटड़ा विमल इंदु व ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सदोत्रा, प्रधान अश्विनी संमोत्रा विशेष रूप से उपिस्थत रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in