ट्रांसपोर्टरों का कोरोना काॅल तथा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान का बकाया जल्द जारी किया जाए: हुसैन
ट्रांसपोर्टरों का कोरोना काॅल तथा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान का बकाया जल्द जारी किया जाए: हुसैन

ट्रांसपोर्टरों का कोरोना काॅल तथा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान का बकाया जल्द जारी किया जाए: हुसैन

उधमपुर, 11 अक्तूबर(हि.स.)। उधमपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान नासिर हुसैन ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के चलते लूूट-खसूट की जारी हैै। वह पूरी तरह निदंनीय है। उनका कहना था कि एक तरफ प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर केंद्र के निर्देशों की उल्लंघना कर रहा है तो दूसरी ओर उसके द्वारा ट्रांसपोर्टरों का बकाया देने में आनाकानी की जा रही है। ट्रांसपोर्टरों की पहले ही लाॅकडाउन के दौरान कमर टूट चुकी है। उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हुई थी उस समय का ट्रांसपोर्टरों का लाखों रुपया अभी तक बकाया पड़ा हुआ है जोकि ना ही आरटीओ उधमपुर दे रही हैं और ना ही जिला प्रशासन। वहीं कोरोना वायरस के चलते हमने हजारों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया। उसका भी करोड़ों रुपयों का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। जोकि जिला प्रशासन देने में आनाकानी कर रहा है। हुसैन का कहना था कि हम लोग प्रशासन का साथ दे रहे हैं परंतु जिला प्रशासन केवल लूट-खसूट कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पैंथर्स पार्टी के राज्य प्रधान बलवंत सिंह मनकोटिया ने आदर्श काॅलोनी के लिए आबाज उठाई है और जिला प्रशासन का भांडा फोड़ा है। हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस कालाबाजारी को रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान के लिए अगर ट्रांसपोर्टरों को हड़ताल करनी पड़ी तो वह बलवंत सिंह मनकोटिया के साथ हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा है कि सबसे पहले मनकोटिया पर जो मामला दर्ज किया है उसे वापस लिया जाए, नहीं तो हम लोग हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आदर्श काॅलोनी से जल्द से जल्द तारें हटाई जाएं ताकि स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in