झांडी पंचायत में आयुषमान भारत के तहत हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य शुरू करवाया
झांडी पंचायत में आयुषमान भारत के तहत हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य शुरू करवाया

झांडी पंचायत में आयुषमान भारत के तहत हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य शुरू करवाया

कठुआ, 20 अक्तूबर (हि.स.)। जिला कठुआ के अधीन पड़ती हीरानगर तहसील की झांडी पंचायत में आयुषमान भारत के तहत हेल्थ कार्ड बनाने के उदे्श्य से कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को उनकी पंचायत मे ही हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य को शुरू किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर रंजीत सिंह और पंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक जसरोटिया द्वारा इस कार्य को विधिवत शुरू करवाया गया। ठाकुर रंजीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रयासों से लोगों को जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ मिल रहा है। एक तरह से सामाजिक सुरक्षा, लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत हर वर्ग के नागरिक को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलेगा। जिसमें हर एक नागरिक का पांच लाख तक का स्वास्थ बीमा किया जाऐगा ताकि वे पांच लाख तक अपना अलाज निशुल्क करवा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस तरह की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं। इस मौके पर राजेंद्र बक्शी, मंडल युवा मोर्चा के वीरेंद्र सिंह, ज्ञान चंद, सुख राम भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in