जेएमसी ने 3 नए लोडर वाहनों को अपने बेड़े में किया शामिल
जेएमसी ने 3 नए लोडर वाहनों को अपने बेड़े में किया शामिल

जेएमसी ने 3 नए लोडर वाहनों को अपने बेड़े में किया शामिल

जम्मू, 24 सितंबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लगातार प्रयास कर रहा है जबकि इसी कड़ी में निगम ने गुरूवार को तीन नए लोडर अपने वाहनों को अपने बेड़े में शामिल किया है। निगम का दावा है कि इससे अब शहर में लगे गंदगी के ढेरों को उठाने का कार्य आसान होगा। हालांकि निगम ने जल्द ही दो रिफ्यूज कम्पेक्टर मशीनें भी खरीदने की बात कही हैं। मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा और निगम आयुक्त अवनी लवासा के साथ मांडा में इन फ्रंट एंड लोडर का उद्घाटन किया। मेयर ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए लोडर की काफी जरूरत थी। तीन नए लोडर खरीदे गए हैं। इनकी कीमत करीब 58.98 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि इन लोडरों का काम कचरे के ढेरों को उठाकर टिप्परों में डालना रहता था। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। डिप्टी मेयर ने कहा कि शहर में 150 आटो लगाए गए हैं जो घरों से कचरा उठा रहे हैं। इस कचरे को मुख्य प्वाइंट तक लाया जाता है और फिर वहां से लोडर की मदद से बड़े वाहनों में भर दिया जाता है। इस कचरे को फिर कोट भलवाल स्थित डंपिंग साइट तक लाया जाता है। वहीं, मेयर ने कहा कि हम सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। वित्तीय अड़चनों के चलते प्रोजेक्ट अंतिम चरण में अटका हुआ है। वित्त विभाग से बातचीत जारी है। उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही शहर में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट शुरू होगा और शहर से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा। मेयर ने कहा कि कोर्ट के भी आदेश हैं कि सुबह 11 बजे से पहले कचरा उठे। इन हालातों में हमें मशीनरी की जरूरत है। यह लोडर आने से काफी राहत मिलेगी व और मशीनरी भी खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही 14 क्यूविक मीटर क्षमता वाले दो रिफ्यूज कम्पेक्टर खरीदें जाएंगे। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in