जेएमसी के पार्षद ने कश्यप राजपूत सभा के सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास
जेएमसी के पार्षद ने कश्यप राजपूत सभा के सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

जेएमसी के पार्षद ने कश्यप राजपूत सभा के सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के पार्षद अनिल मासूम ने बुधवार को कश्यप राजपूत सभा मोती बाजार जम्मू में एक सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसका निर्माण 9 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा यह समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग थी। कश्यप राजपूत सभा के प्रमुख सदस्यों और प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से काम शुरू किया गया। पार्षद अनिल मासूम ने मीडिया को संबोधित करते हुए सभा के सदस्यों और संबंधित लोगों से अनुरोध किया कि वे कम्युनिटी हॉल के निर्माण की कार्य प्रक्रिया की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रक्रिया को पूरा करने में गुणवत्ता का काम हो। उन्होंने आगे कहा कि यह सभा के सदस्यों की लंबे समय से लंबित मांग थी जो पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह कम्युनिटी हॉल इस क्षेत्र के गरीब लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा और क्षेत्र के सभी निवासियों को उनकी सभी प्रकार की धार्मिक और सामुदायिक जरूरतों के लिए उनके समुदाय की परवाह किए बिना मदद करेगा। पार्षद अनिल मासूम ने ग्राउंड फ्लोर संरचना के लिए और अधिक धनराशि जारी करने की भी घोषणा की, जो कि तब शुरू की जाएगी जब समुदाय को सार्वजनिक मांग के हित में अधिक नवीकरण की आवश्यकता होगी। इस दौरान मुरारी लाल बलगोत्रा अध्यक्ष, जीत राज, गोपाल समोत्रा, बोध राज, अशोक डोगरा, गोपाल जी, शुभ कुमार, विजय मेहरा, कृष्ण लाल, प्रेम कुमार, विशव प्रताप सिंह वार्ड अध्यक्ष, विनोद चोपड़ा, संजीव आनंद, साहिल मेहरा और अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in