जिला रियासी में डाॅक्टरों की भारी कमी, आरटीआई से हुआ खुलासा
जिला रियासी में डाॅक्टरों की भारी कमी, आरटीआई से हुआ खुलासा

जिला रियासी में डाॅक्टरों की भारी कमी, आरटीआई से हुआ खुलासा

उधमपुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। जिला रियासी में डाॅक्टरों की भारी कमी है। यह दावा आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट संजीत बवोरिया ने उन्हें आरटीआई से प्राप्त जानकारी से किया। संजीत बवोरिया ने आरटीआई से प्राप्त जानकारी के आधार पर जानकारी देते हुए बताया कि सीएमओ रियासी से प्राप्त पत्र संख्या सीएमओ/आरएसआई/1750-51 दिनांक 27 जून 2020 के मुताबिक रियासी जिला में कुल 122 डाॅक्टरों की मंजूर पदांे में से 72 पद खाली हैं। जिला रियासी में कुल 4 मैडीकल ब्लाॅक हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल ब्लाॅक माहौर का है और ब्लाॅक माहौर में एमबीबीएस मैडीकल आफिसर के 30 पदों में से 29 पद खाली हैं। जबकि डैंटल सर्जन के 6 में से 5 पद खाली पडे़ हैं। वहीं मदर चाइल्ड़ अस्पताल रियासी में विशेषज्ञ डाॅक्टर्स के 6 पद हैं जोकि खाली पडे़ हुए हैं। जिला अस्पताल रियासी में 14 में से 8 पद रिक्त हैं। ब्लाॅक रियासी में 4 में से 2 पद रिक्त हैं। ब्लाॅक पौनी में विशेषज्ञ डाॅक्टर्स का कोई भी पद मंजूर नहीं है। सीएमओ रियासी की पत्र संख्या सीएमओ/आरएसआई/513 दिनांक 14 मई 2019 के मुताबिक ब्लाॅक पौनी में 1 अप्रैल 1999 से 31 मार्च 2019 तक डिलीवरी के दौरान 6 गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हुई है। ब्लाॅक रियासी, पौनी व माहौर में विशेषज्ञ डाॅक्टर्स की कोई भी पद मंजूर न होना इन क्षेत्रों के साथ भी नांइंसाफी है। बवोरिया ने जिला प्रशासन रियासी पर इस संबंध में प्रश्नचिन्ह लगाते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और यूटी के उपराज्यपाल से सभी रिक्त पदों को भरने व ब्लाॅक में रियासी, पौनी व माहौरी में विशेषज्ञ डाॅक्टर्स के पद मंजूर करने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in