जिला कठुआ मे 14 हलकों में होंगे परिषद के चुनाव, चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
जिला कठुआ मे 14 हलकों में होंगे परिषद के चुनाव, चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज

जिला कठुआ मे 14 हलकों में होंगे परिषद के चुनाव, चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज

कठुआ, 28 अक्तूबर (हि.स.)। जिला परिषद के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी परिषद के चुनावों कां लेकर कमर कस ली है। चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला विकास आयुक्त व चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश भगत ने आदेश जारी कर सभी 14 चुनाव हलकों को अलग-अलग श्रेणी में आरक्षित घोषित किया है। जिला कठुआ में कुल 14 में से 6 चुनाव हलके सामान्य वर्ग की श्रेणी के घोषित किए गए हैं, इसमें कठुआ, हीरानगर, बसोहली, बिलावर, महानपुर, गुजरू नगरोटा को शामिल किया गया हैं। जबकि मढ़ीन और नगरी को दलित उम्मीदवार के लिए आरक्षित कर दिया गया है। वहीं चार हलकों, जिसमें किड़ियां गंडयाल, डिगा अंब, मांडली और बनी को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार बरनोटी चुनाव हलके को सिर्फ दलित महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी मे पहाड़ी क्षेत्र के लोहाई मल्हार चुनाव हलका शेडयूल ट्राइबल श्रेणी के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमें कुल मिलाकर जिले के 14 में से 5 हलकों में महिला उम्मीदवार परिषद के सदस्य का चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ अब जिले में जिला परिषद चुनाव होना लगभग तय हो गया, अब किसी भी समय अधिसूचना जारी हो सकती है। उधर, जिला परिषद चुनाव को लेकर लोगों के बीच भी सरगर्मियां तेज हो जाएगी। गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के इतिहास में पहली बार परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें सरकार ने पंचायत राज के 73वें संशोधन को लागू कर प्रदेश में थ्री टायर सिस्टम लागू किया है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in