जियो और जीने दो संस्था ने रेलवे स्टेशन के पास पौधोरोपण कार्यक्रम के तहत कई पौधे किए रोपित
जियो और जीने दो संस्था ने रेलवे स्टेशन के पास पौधोरोपण कार्यक्रम के तहत कई पौधे किए रोपित

जियो और जीने दो संस्था ने रेलवे स्टेशन के पास पौधोरोपण कार्यक्रम के तहत कई पौधे किए रोपित

उधमपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन जियो और जीने दो के प्रधान तारिक शाह के साथ सदस्यों ने स्थानीय लोगों के आग्रह पर रेलवे स्टेशन उधमपुर के पास नेशनल हाईवे पर नई बावली के करीब वृक्षारोपण अभियान चलाया जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष तारिक शाह ने कहा कि हमारा संगठन विभिन्न स्थानों पर विभिन्न अवसरों पर वृक्षारोपण करता रहा है और इस वर्ष 2020 में हमारे संगठन ने एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। हमारे वालंटियर्स इस दिशा में बखूबी काम कर रहे हैं। वर्तमान समय में विकास और निर्माण कार्यों में तेजी आने के कारण, अधिक जनसंख्या के लिए भूमि आदि की बढ़ती मांग के कारण एक बड़ी संख्या में पेड़ों को काट दिया जाता है। ऐसा करने से पर्यावरण से जुड़ी अनेक समस्याएं पैदा हो जाती हैं। जंगल खत्म होने से जंगली जानवर शहरों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में पौधाकरन एकमात्र तरीका है जो इन समस्यायांे को हल करने में मदद कर सकता है। वृक्षारोपण हमारी पुरानी परम्पराओं और संस्कृति से जुड़ा हुआ है और हमारे पूर्वजों द्वारा भी किया जाता रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे शहर में पानी के प्राकृतिक संसाधनों के स्रोत बावली के रूप में हैं जो स्वच्छ, ताजे और स्वस्थ पानी का एक स्रोत हैं। पहले यहां 108 बावलियां थी, जिनमें से काफी लुप्त हो चुकी हैं परन्तु अभी भी इन बावलियों से पूरे शहर के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध किया जा सकता है। हमारी प्रशासन से भी अपील है कि खैरी में तवी के पास कचरा फैंके जाने से प्रदूषित पानी की सप्लाई से बेहतर है कि शहर को बावलियों का पानी पहुंचाया जाए। हमारे संगठन की तमाम लोगों से अपील है कि इन संसाधनों को साफ रखें और उनका संरक्षण करने में मदद करें। इस अवसर पर प्रधान तारिक शाह के साथ रघुबीर, पंडित मदन लाल शर्मा, सदस्य फैसल, सकलेन, बंसी लाल, राजेश खजूरिया और अन्य सदस्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in