जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए के लिए खुला
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए के लिए खुला

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए के लिए खुला

जम्मू 01 सितम्बर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते सोमवार रात को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। बारिश रूकते ही सोमवार देर रात के बाद रास्ता खेल दिया गया। वही मंगलवार को जम्मू से श्रीनगर के लिए फंसी गाड़ियों को रवाना किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कश्मीर से छोटी गाड़ियों को जम्मू के लिए छोड़ा गया है। यातायात कंट्रोल रूम रामबन से मिली जानकारी अनुसार अगर मौसम साफ रहा तो ऊधमपुर, जम्मू में फंसी सभी गाड़ियों को कश्मीर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। मंगलवार सुबह बटोत.किश्तवाड़ मार्ग पर मलवा गिरने के बाद इस मार्ग को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। सीमा सड़क सगठंन की मशीनों तथा कर्मचारियों की सहायता से मलवे को हटाने का काम जारी है। यातायात विभाग का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो शाम तक मलवा हटने के बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in