जम्मू कश्मीर में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता मेकेनिजम से लागू की गई- सलाहकार खान
जम्मू कश्मीर में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता मेकेनिजम से लागू की गई- सलाहकार खान

जम्मू कश्मीर में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता मेकेनिजम से लागू की गई- सलाहकार खान

श्रीनगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में भर्तियों के लिए सरकार पारदर्शी मेकेनिजम द्वारा व्यवस्थित किया गया है जिसके लिए किसी भी सरकारी नौकरी के लिए इच्छुकों को प्रक्रिया का पालन करना होगा। सलाहकार ने उपराज्यपाल के शिकायत प्रकोष्ठ, चर्च लेन, सोनवार के यहाँ आयोजित अपने साप्ताहिक लोक शिकायत निवारण शिविर के दौरान यह बात कही। 90 से अधिक सार्वजनिक प्रतिनिधिमंडलों तथा कश्मीर और जम्मू संभागों के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों ने सलाहकार फारूक खान से भेंट की और सलाहकार के साथ नागरिक सुविधाओं, शिक्षा, सड़क संपर्क, स्वास्थ्य आदि के बारे में उनकी समस्याओं, शिकायतों का समाधान किया तथा उसी के निवारण के लिए उनका हस्तक्षेप मांगा । शिविर के दौरान उठाए गए अन्य मुद्दों में बिजली क्षेत्र, शिक्षा, पीएचई और सिंचाई, स्वास्थ्य, उद्योग और सूचना विभाग से संबंधित मुद्दे, सड़क, नालियों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक उपयोगिताओं, भूमि अतिक्रमण के मुद्दों के अलावा समाज कल्याण से संबंधित कई मुद्दे शामिल थे। बारामूला, रफियाबाद, सोपोर, श्रीनगर, पुलवामा, पंपोर, राजौरी, पुंछ, जम्मू, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और अन्य क्षेत्रों के कई अन्य व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों ने भी सलाहकार से भेंट की और अपने मुद्दों और शिकायतों को दर्ज करवाया। सलाहकार खान ने आने वाले व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन दिया कि उनके सभी वास्तविक मुद्दों को शीघ्र ही निवारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेंजा जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित मुद्दों हल करने के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in