चैंबर्ज आफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल के सलाहकार से मिला,रखी समस्याएं
चैंबर्ज आफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल के सलाहकार से मिला,रखी समस्याएं

चैंबर्ज आफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल के सलाहकार से मिला,रखी समस्याएं

उधमपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। चैंबर्ज आॅफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर अहमद खान से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने सलाहकार को जो समस्याएं बताई उनमें बिजली का अलग से ट्रांसफार्मर लगवाना, बिजली का बकाया किश्तों में लेना, उस पर सूद माफ करना तथा समय सीमा बढ़ाना, पानी की समस्या को हल करना, उधमपुर में अलग से वेयर हाउस व ट्रांसपोर्ट नगर की मांग, बीस वर्षो से की जा रही है जो पूरी नहीं हो रही उसे पूरा करना। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पास जो औद्योगिक भूमि है उसे खाली कराया जाना तथा वहां नए उद्योग स्थापित करने की मांग की गई। वहीं उन्होंने बंद पड़े उद्योगिक इकाईयों की सहायता करने की मांग की ताकि उन्हें पुनः चलाया जा सके। उनका कहना था कि उद्योगों को बढ़ावा देकर ही उधमपुर का विकास होना तथा लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इस अवसर पर इसके अध्यक्ष रवि मलगूरिया, नीरज गुप्ता, अशोक सहगल, विनोद कुमार, संजय भूषण, चंद्र शेखर आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in