चक चंगा गांववासियों ने सीमा पार से गोलीबारी के कारण हो रहे घरों को नुकसान को लेकर पीएमओ डॉ. जतिंद्र सिंह के खिलाफ किया प्रदर्शन
चक चंगा गांववासियों ने सीमा पार से गोलीबारी के कारण हो रहे घरों को नुकसान को लेकर पीएमओ डॉ. जतिंद्र सिंह के खिलाफ किया प्रदर्शन

चक चंगा गांववासियों ने सीमा पार से गोलीबारी के कारण हो रहे घरों को नुकसान को लेकर पीएमओ डॉ. जतिंद्र सिंह के खिलाफ किया प्रदर्शन

कठुआ, 19 अगस्त (हि.स.)। जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के सीमांत क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान की ओर से हो रही रोजाना गोलाबारी से हो रहे नुकसान को लेकर पीएमओ डॉ जितेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा कल्याण समिति के नानक चंद सहित गांववासियों ने ग्राम चक चंगा सेक्टर पुलिस स्टेशन हीरानगर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के कारण घरों को नुकसान होने के चलते प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा, रोजाना सीमा पार से गोलाबारी के कारण उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है। वही सरकार द्वारा जो उन्हें बंकर बनाकर दिए गए हैं हम लोग उनमें भी महसूस नहीं है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बारिश का पानी बंकर में भर गया है जिसके चलते लोग बंकरो में भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने पीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा से दूर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। उन्हें 5 मरले के प्लाट दिए जाएं ताकि रोजाना सीमा पार से हो रही गोलाबारी से हो रहे नुकसान से उन्हें निजात मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in