चंदेल ने की दड़प पुल की सीबीआई जांच की मांग
चंदेल ने की दड़प पुल की सीबीआई जांच की मांग

चंदेल ने की दड़प पुल की सीबीआई जांच की मांग

जम्मू, 28 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के नेशनल चेयरमैन राजू चंदेल ने शुक्रवार को जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दड़प के विशाल पुल को बाढ़ के पानी का धराशाही होकर तिनके की तरह टूट जाना प्रशासन की घोर बेईमानी व लापरवाही को उजागर करता है। चंदेल ने दड़प-सतवारी जम्मू के टूटे हुए पुल की सीबीआई से जांच कराए जाने तथा दोषी ठेकेदार निर्माण कंपनी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण में जो भी कोई दोषी अधिकारी, कंपनी, ठेकेदार पाए जाते हैं तो उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि इस ब्रिज से जुड़े बरसाती नाले जोकि भौर चट्ठा से निकलता हुआ शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी की ओर जाता है, इस मार्ग से जुडऩे वाले तमाम बरसाती नालों को मजबूत कंक्रीट से बनाया जाए। सैकड़ों वर्षाे से यह बरसाती नाले लगातार चट्ठा कैंप शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाकों में बाढ़ में बरसात का पानी निकासी न होने के कारण लगातार तबाही मचाते चले रहा हैं। हर वर्ष मजबूर किसानों की फसल जानवर आदि बाढ़ में बह जाते हैं। लगातार यहां के किसान पंचायत सदस्य चट्ठा कैंप के नाले को पक्का बनाने की मांग फ्लड डिपार्टमेंट आदि से करते चले आ रहे हैं परंतु उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती और किसान अपनी लाचारी पर प्रतिवर्ष आंसू बहाता रहता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इन किसानों की दुर्दशा पर ध्यान देते हुए इन बातों पर गौर करते हुए नाले को पक्का कराएं और जल्द से जल्द इस पर उन्हें नया ब्रिज बनाने की मंजूरी दें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in