ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित

आर.एस. पुरा, 17 दिसंबर (हि.स.)। ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से गुरूवार को एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर सोशल ऑडिट करने वाले पब्लिक पब्लिसिटी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। विभाग द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के जम्मू के निदेशक सुदर्शन कुमार मुख्य तौर पर मौजूद थे। इस दौरान निदेशक सुदर्शन कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर के दूरदराज क्षेत्रों में जो पंचायतें हैं। उनमें मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत हुए विकास कार्यों की जानकारी हासिल करने के लिए विभाग द्वारा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और उन्हें जानकारी देने के मकसद से इस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था ताकि उन्हें बताया जा सके कि इन कार्यों की समीक्षा किस तरह से करनी है और समीक्षा करने के बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार को विभाग द्वारा सौंपी जाएगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी ताकि वह योजनाएं लोगों तक पहुंच पा रही हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे ट्रेनिंग कैंपों का आयोजन किया जाता है। ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर सोशल ऑडिट करने वाले पब्लिक पब्लिसिटी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त सचिव प्राण सिंह, जिला पब्लिक पब्लिसिटी अधिकारी कबीर अहमद, ब्लाक खंड अधिकारी आर.एस. पुरा अनुराधा ठाकुर, प्रिंसिपल आरआरईटीसी आरएसपुरा मुकेश शर्मा सहित अन्य ट्रेनिंग ले रहे अधिकारी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in