ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आई रूरल उत्थान मिशन संस्था
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आई रूरल उत्थान मिशन संस्था

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आई रूरल उत्थान मिशन संस्था

आर.एस. पुरा, 08 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की बेहतरी तथा विकास के लिए कार्य कर रही गैर सरकारी संस्था रूरल उत्थान मिशन द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए रविवार को आरएस पुरा के सीमावर्ती गांव दबलैड़ में राहत अभियान के तहत गांव के जरूरतमंद लोगों में स्ट्रीट लाइटें, पंखे तथा सोलर लाइटें बांटी गई। इस अवसर पर पंचायत के सरपंच सरदार हजारा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। संस्था के संस्थापक केपी शर्मा तथा विवेक मोना की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के कई पदाधिकारी भी विशेष तौर पर मौजूद थे। इस मौके पर संस्था के संस्थापक विवेक मोना ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा ग्राम रोशन के तहत लगभग 100 गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे 2 साल में पूरा किया जाएगा और संस्था द्वारा इस पर तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा राहत अभियान के तहत जरूरतमंद तथा गरीब परिवारों में सोलर लाइट वितरित की जाएंगी जिसकी शुरुआत आज इस गांव से की गई है तथा लोगों में पंखे भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की बेहतरी के लिए पिछले लंबे समय से कार्य करती आ रही है और इस कार्य को आगे भी जारी रखेगी। इस मौके पर पंचायत के सरपंच सरदार हजारा सिंह ने संस्था द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की और कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जाता रहा है इसके लिए संस्था की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं से सबक लेते हुए अन्य लोगों को भी आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर संस्था के सदस्य रजत कुमार, शिरशाक गुप्ता, राम कुमार, पंकज तथा राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in