गोपाष्टमी पर गायों की कि गई पूजा
गोपाष्टमी पर गायों की कि गई पूजा

गोपाष्टमी पर गायों की कि गई पूजा

उधमपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गायों को शहरवासियों खासकर महिलाओं द्वारा हार पहनाए गए तथा उन्हें आटे के पेडे़ व गुड खिलाया तथा उनकी विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। वहीं कई लोग गायों को ढुंढते रहे तो कई गौशालाओं में जाकर उनकी पूजा अर्चना करते देखे गए। आज शहर के बाजारों जितनी भी गायें घूम रही थीं उनको किसी न किसी ने हार पहनाए थे तथा उनकी पूजा अर्चना की थी। गौर रहे कि हिंदू धर्म में गोपाष्टमी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, गोपाष्टमी हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। यह धार्मिक पर्व गोकुल, मथुरा, ब्रज और वृंदावन में मुख्य रूप से मनाया जाता है। गोपाष्टमी के दिन गौ माता, बछड़ों और दूध वाले ग्वालों की आराधना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा पूर्वक पूजा पाठ करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in