क्लस्टर यूनिवर्सिटी प्रवेश मेरिट लिस्ट रद्द होने पर विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन
क्लस्टर यूनिवर्सिटी प्रवेश मेरिट लिस्ट रद्द होने पर विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन

क्लस्टर यूनिवर्सिटी प्रवेश मेरिट लिस्ट रद्द होने पर विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन

जम्मू, 23 अक्टूबर (हि.स.)। क्लस्टर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों द्वारा प्रवेश मेरिट लिस्ट जारी हुए तीन दिन बाद उसे रद्द करने पर विद्यार्थियों ने क्लस्टर यूनिवर्सिटी के अकादमी मामलों के डीन(डीडीए) के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि जो लिस्ट क्लस्टर यूनिवर्सिटी द्वारा तीन दिन पहले जारी की गई थी उसके अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना चाहिए। वही इस मामले में क्लस्टर यूनिवर्सिटी के अकादमी मामलों के डीन(डीडीए) भूपिन्द्र सिंह ने कहा कि तीन दिन पहले जारी लिस्ट में 45 से लेकर 60 प्रतीशत तक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को जगह दी गई थी, जबकि 70 प्रतीशत अंक लेने वालों को बाहर रखा जा रहा था इसलिए उस लिस्ट को रद्द करना पड़ा। बहुत जल्द नई लिस्ट जारी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in