कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र व्यापारियों ने किया सैल्फ वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र व्यापारियों ने किया सैल्फ वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र व्यापारियों ने किया सैल्फ वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान

जम्मू, 26 सितंबर (हि.स.)। जम्मू शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर व्यापारी समुदाय ने पहल करते हुए सैल्फ वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसी कड़ी में शनिवार को जम्मू के सबसे बड़े वेयर हाउस व कनक मंडी बाजार को बंद रखा गया। व्यापारियों ने कहा कि अब सप्ताह में दो दिन के लिए अनाज मंडी वेयर हाउस और कनक मंडी में वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान दवा की दुकानों को छोडक़र सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। जबकि इस अवधि में वेयर हाउस में सैनिटाइज करवाया जाएगा। ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाउस नेहरू मार्केट के महासचिव दीपक गुप्ता ने कहा कि वेयर हाउस में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है। वेयर हाउस में रैपिड टेस्टिंग में दर्जनों लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिले में भी कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। इससे व्यापारियों, ग्राहकों और अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीकेंड लॉकडाउन का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी होती है तो लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ कनक मंडी ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान अनूप मित्तल का कहना है कि शनिवार और रविवार को बाजार में वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन को चाहिए कि पूरे जिले में दोबारा लॉकडाउन की व्यवस्था को शुरू किया जाए। दोनों स्थानों पर वीकेंड लॉकडाउन का फैसला संबंधित एसोसिएशनों ने खुद अपने स्तर पर लिया है। इसके साथ अन्य कई एसोसिएशनों की ओर से भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन की मांग की जाने लगी है। फिलहाल 31 अक्तूबर तक हर शनिवार व रविवार को इन दोनों स्थानों पर लॉकडाउन रहेगा लेकिन अगर कोरोना का प्रयास बढ़ता है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in