कृतज्ञ दिवस पर आरएसएस ने विभिन्न आंदोलनों में भाग लेने वालों को किया सम्मानित
कृतज्ञ दिवस पर आरएसएस ने विभिन्न आंदोलनों में भाग लेने वालों को किया सम्मानित

कृतज्ञ दिवस पर आरएसएस ने विभिन्न आंदोलनों में भाग लेने वालों को किया सम्मानित

उधमपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन दिनों कृतज्ञ दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उन लोगों को घरों में जाकर सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने इस राज्य में विभिन्न आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चाहे वह 1953 का आंदोलन हो, अयोध्या में राम जन्मभूमि का मसला हो या 2008 का बम-बम भोले का आंदोलन हो। इसी सिलसिले में शनिवार को उधमपुर की पावन धरती के सपूत एवं शौर्य चक्र कैप्टन तुषार महाजन जी के घर जाकर मातृभूमि के लिए दिए गए उनके महान बलिदान को नमन करते हुए उनके पिता देव राज गुप्ता को सह-प्रांत प्रचारक मुकेश जी, जिला संघचालक राजेन्द्र गुप्ता, जिला कार्यवाह विकास जी,एवं नगर कार्यवाह रवि जी द्वारा तिरंगा भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त आज विक्रम सिंह सलाथिया को 2008 के बम-बम भोले आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा राजेंद्र लाल को अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भाग लेने पर भी सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in