कीड़ियंा गड़ियाल ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. श्वेता कुमारी का जनसभाओं का दौर जारी, बसंतपुर पंचायत मे डोर टू डोर लोगों से मिलकर उनकी समस्यों को सुना
कीड़ियंा गड़ियाल ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. श्वेता कुमारी का जनसभाओं का दौर जारी, बसंतपुर पंचायत मे डोर टू डोर लोगों से मिलकर उनकी समस्यों को सुना

कीड़ियंा गड़ियाल ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. श्वेता कुमारी का जनसभाओं का दौर जारी, बसंतपुर पंचायत मे डोर टू डोर लोगों से मिलकर उनकी समस्यों को सुना

कठुआ, 30 नवंबर (हि.स.)। कठुआ के अधीन पड़ते कीड़िया गड़ियाल ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. श्वेता कुमारी का बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को कीड़ियंा गड़ियाल ब्लॉक की पंचायत बसंतपुर के अधीन पड़ते कई गांवों में डाॅ. श्वेता डोर टू डोर लोगों से मिलकर उनकी समस्यों को सुना और भाजपा को वोट देने की अपील की। डॉ. श्वेता ने बताया की डीडीसी चुनाव का दायरा पंचायतों का विकास है, इसी सोच को लेकर डीडीसी चुनाव में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के अधीन पड़ती जिन पंचायतों में आज तक विकास नहीं हुआ है सबसे पहले उनके विकास करवाऊंगी। जिसमें सड़क, बिजली, पानी और युवाओं के लिए रोजगार मुहैया करवाना ही उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान लोगों को गुमराह नहीं करूंगी ना ही झूठे वादे करूंगी। उन्होंने कहा कि डीडीसी के दायरे के अंदर जो काम होंगे वही करवाएंगे। डॉ श्वेता ने कहा कि इन क्षेत्रों में भाजपा से पहले जितनी भी सरकारें रही हैं, उन्होंने कोई भी विकास नहीं करवाया है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 73 साल से भी ऊपर हो चुकें हैं लेकिन आज तक इस ब्लॉक के अधीन पड़ती कई पंचायतों में सड़क मार्ग ही नहीं हैं। वही भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों से इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कई कार्य आरंभ करवाए हैं जो अभी जारी हैं। लेकिन भाजपा से पहले जितनी भी सरकारें रहीं हैं सभी ने इन लोगों को मूर्ख बनाया है इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने गांव की बेटी को भारी मतों के साथ विजय हासिल करवाएं ताकि जो भी विकास कार्य आधर में लटके हुए हैं उन्हें वह पूरा करवा सके। गौरतलब हो कि कीड़ियंा गड़ियाल ब्लॉक की भाजपा प्रत्याशी डाॅ. श्वेता एक युवा नेता है और डाक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद पहली बार राजनीति में आई हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिला नेता स्मृति ईरानी को अपना आदर्श और प्रेरणास्रोत मानती हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in