किसान आयोग का गठन करें पीएम मोदी: चंदेल
किसान आयोग का गठन करें पीएम मोदी: चंदेल

किसान आयोग का गठन करें पीएम मोदी: चंदेल

जम्मू, 24 सितंबर (हि.स.)। श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महामंत्री राजू चंदेल ने गुरूवार को पत्रकारों से जम्मू में बात करते हुए कहा कि देश में आज तमाम आयोग काम कर रहे हैं परंतु हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था जय जवान जय किसान। देश का जवान तो मजबूत हो गया है इन 70 सालों में परंतु देश का किसान आज भी बदहाली का शिकार है। इसे देखते हुए चंदेल ने देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जय जवान जय किसान का नारा तभी कामयाब होगा जब किसान आयोग का गठन केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि आज किसानों की बदहाली का पूरे देश में सभी राजनीतिक दल रोना रोते हैं परंतु कोई ठोस कार्रवाई, ठोस उपाय भारत के किसानों के लिए कोई भी राजनीतिक दल नहीं सोच रहा है। उन्होंने कहा कि किसान आज भी गरीब है और गरीब रहेगा परंतु किसान से माल खरीदने वाले व्यापारी करोड़पति और अरब पति बन चुके हैं। जब तक हमारे भारत में किसान आयोग का गठन नहीं होता, किसान की सुनवाई नहीं होगी तब तक स्थिति ऐसी ही रहेगी। चंदेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि देश में जल्द से जल्द किसान आयोग का गठन किया जाए। देश के इतिहास में पहली बार हिंदूवादी नेता राजू चंदेल ने किसान आयोग की गठन की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसानों का तभी भला होगा जब किसान आयोग का गठन होगा और एक हरित क्रांति इस देश में आएगी और किसान बलवान होगा, किसान सुख संपन्न होगा। किसान आयोग के गठन होने के उपरांत कोई भी किसान अपनी समस्याओं को अपने कर्ज को लेकर सीधे तौर पर आयोग के संपर्क में होगा जिस प्रकार भारत सरकार ने दिल्ली दूरदर्शन पर किसान चैनल की शुरुआत की उससे किसान को बहुत लाभ हुआ किसान नए-नए कृषि उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहा है। उसी प्रकार किसान आयोग के बन जाने पर किसानों की सर्वाधिक समस्याओं का निवारण होगा इसलिए सभी तमाम राजनीतिक दलों को मिलकर किसान आयोग बिल लाना चाहिए और किसान आयोग का गठन करने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। चंदेल ने कहा कि किसान आयोग के गठन से सब्जियों, अनाजों, खाद्यान्नों पर बढ़ने वाली महंगाई पर प्रतिबंध लगेगा। देश में महंगाई पूरी तरह समाप्त होगी और हर गरीब तक अन्न पहुंचेगा। कोरोना काल में देश के किसान देवदूत बनकर तमाम गरीबों को अन्न पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हमारे देश का अन्नदाता किसान आज मांग करता है किसान आयोग का गठन हो। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in