कश्मीरी विस्थापित बेरोजगार युवाओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
कश्मीरी विस्थापित बेरोजगार युवाओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

कश्मीरी विस्थापित बेरोजगार युवाओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। पी.एम. पैकेज के तहत 45 रिक्तियों को फास्ट ट्रैक आधार पर भरने व कश्मीरी प्रवासी बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने की मांग को लेकर विस्थापित कश्मीरी पंडित युवाओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। पंडितों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उनसे हर पार्टी के नेता मिलने पहुंचे, समर्थन करने पहुंचे पर जिन्हें आना चाहिए उनका तो एक भी नेता हमसे मिलने नहीं अया। उन्होंने कहा कि सत्ता मिलने से पहले यह नेता पंडितों के लिए बड़ी-बड़ी बातें और दावे करते थे पर सत्ता में आने के बाद यह हमें इस तरह भूल जाएंगे हमने सोचा भी नहीं था। पंडितों ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद लगा कि पंडितों के साथ इंसाफ होगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ और आज भी हम अपने घर जाने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर भेजने की बात तो दूर रहीं आज तक हमें नौकरियां तक नहीं दी गई। इन बेरोजगार नौजवानों ने कहा कि 2008 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पी.एम. पैकेज के तहत कश्मीरी पंडितों के लिए सरकारी नौकरियां निकाली गई और यह पोस्ट पूर्ण हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in