कलाकारों की समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श
कलाकारों की समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श

कलाकारों की समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श

मीरा साहिब, 27 सितंबर (हि.स.)। जागरण सेवा समिति जम्मू कश्मीर द्वारा रविवार को एक बैठक का आयोजन मढ़ ब्लाक के गांव हरिपुर में हुआ जिसमें कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कलाकारों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। समिति के राज्य अध्यक्ष दर्शन पटाका की अध्क्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान जम्मू जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी-अपनी समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए प्रधान दर्शन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में जो राहत राशि जारी की है उसका स्वागत करते हैं लेकिन सरकार से मांग करते हैं कि कलाकारों को कम से कम 5000 प्रतिमाह दिया जाना चाहिए ताकि कलाकार अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। कलाकारों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जागरण करने वाले कलाकारों को नियमों के साथ छूट दी जानी चाहिए ताकि कलाकार अपने कार्य को अंजाम दे सकें और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। उन्होंने बताया कि कलाकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से भी मुलाकात करेगा और अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें जागरूक करायेगा ताकि कलाकारों को जो नुकसान झेलना पड़ रहा है उससे कुछ हद तक उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कलाकारों की बेहतरी के लिए सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है। वहीं समिति के साथ जुड़े के सदस्यों का भी जोरदार तरीके के साथ समिति के प्रधान द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर संजय कुमार, सतीश कुमार, राजन कुमार, महासचिव बोधराज सहित काफी संख्या में कलाकार मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in