कठुआ जिले में 01 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए महानपुर और मांडली मे होगा मतदान
कठुआ जिले में 01 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए महानपुर और मांडली मे होगा मतदान

कठुआ जिले में 01 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए महानपुर और मांडली मे होगा मतदान

कठुआ, 30 नवंबर (हि.स.)। कठुआ जिले में डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए दो निर्वाचन क्षेत्रों मे 01 दिसंबर मंगलवार को मतदान होगा। जिसके लिए जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इन दो निर्वाचन क्षेत्रों मे महानपुर और मांडली मे मतदान होगा। जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर 2020 मंगलवार को महानपुर और मंडली ब्लॉक में रिक्त 5 सरपंच और 6 पंच सीटों के लिए भी मतदान होगा। वहीं सरपंच धर महानपुर पंचायत हलका के उम्मीदवार और वार्ड नंबर 9, डंबरा-पूर्व, महानपुर के लिए 1 पंच उम्मीदवार को पहले ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। दूसरे चरण के लिए कुल 115 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनके लिए रिजर्व कर्मचारियों के साथ 115 मतदान दलों को आज डीपीईओ कठुआ ओम प्रकाश भगत की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया। वहीं 5 सरपंच की खाली सीटें मे धयौता, धार दुगनू, होटार, मालती और धमलाड़ में मतदान होगा। इसी प्रकार 6 पंच रिक्त सीटें के लिए वार्ड नं 4. पोन्डा, वार्ड नं 8. डूंगाडा- निचला, वार्ड नं 1. गुडा कलयाल पूर्व, वार्ड नंबर 1. गुडा कलयाल -बी, वार्ड नंबर 5. धन्नु परोल और वार्ड नंबर 4. नजोत मे मतदान होगा। वहीं 2 डीडीसी सीटों के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 52000 है। जिनमें पुरुष मतदाता 27968 और महिला 24032 शामिल हैं। इसी प्रकार 5 सरपंच सीटों के लिए निर्वाचकों की कुल संख्या 7851 है, जिनमें पुरुष 4329 और महिला 3522 मतदाता हैं। इसी प्रकार 6 पंच सीटों के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 2086 है जिनमें पुरुष 1085 और महिला 1001मतदाता हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in