एसएचओ वुमेन सेल पर लगे बेबुनियाद आरोप को लेकर कठुआ के युवा आगे आए, संजीवनी ज्योति की छवि खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की
एसएचओ वुमेन सेल पर लगे बेबुनियाद आरोप को लेकर कठुआ के युवा आगे आए, संजीवनी ज्योति की छवि खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की

एसएचओ वुमेन सेल पर लगे बेबुनियाद आरोप को लेकर कठुआ के युवा आगे आए, संजीवनी ज्योति की छवि खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की

कठुआ, 22 अगस्त (हि.स.)। एसएचओ वुमेन सेल पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कठुआ की कई सामाजिक संस्थाएं और स्थानीय लोग आगे आए हैं। जिसमें उन्होंने एसएचओ वुमेन सेल संजीवनी ज्योति की छवि खराब करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की है। शनिवार को कठुआ के युवाओं का एक शिष्टमंडल एसएसपी कठुआ कार्यालय पहुंचा जिन्होंने एसएचओ वुमेन सेल संजीवनी ज्योति की छवि खराब करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की। इसी बीच पत्रकारों को संबोधित करते हुए युवाओं ने कहा की कठुआ की एक सलून चलाने वाली युवती एसएचओ वूमेन सेल संजीवनी ज्योति पर जो आरोप लगा रही है वह बेबुनियाद है। युवाओं ने कहा कि महिला एसएचओ ने अपनी ड्यूटी निभाई है जिसमें उन्होंने ड्यूटी के तहत अपनी कार्रवाई की है। युवाओं का कहना है कि 19 अगस्त को एक विशेष समुदाय का युवक कठुआ की एक युवती को बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया था, जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने कठुआ पुलिस स्टेशन में करवाई। वही उक्त मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने वूमेन सेल की एसएचओ संजीवनी ज्योति को इस मामले की छानबीन करने के लिए सोंपा। वहीं परिजनों ने उन्हीं के मोहल्ले की एक युवती जोकि सलून चलाती है, उस पर शक जताया। इसी पर एसएचओ वुमेन सेल ने सलून चलाने वाली युवती के मोबाइल इल पर काॅल की। लेकिन उस युवती का मोबाइल स्विच ऑफ था। उसी बीच एसएचओ वुमेन सेल ने मोबाइल स्विच आॅफ होने के कारण उस लड़की के घर पर गई और उससे सिर्फ फरार लड़की के संबंध में उससे पूछताछ की। लेकिन सलून चलाने वाली युवती और उनके परिवार वालों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसी संबंध में सलून चलाने वाली युवती ने पत्रकार वार्ता कर उटली एसएचओ वूमेन सेल संजीवनी ज्योति की छवि खराब करने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर संजीवनी ज्योति ने उसके खिलाफ कठुआ थाना में शिकायत दर्ज भी करवाई है और मामला भी दर्ज किया गया है। युवाओं का कहना है कि अगर एसएचओ वुमेन सेल उस रात को कार्यवाई नहीं करती तो युवती बरामद नहीं होती। वहीं युवाओं का कहना है कि संजीवनी ज्योति कठुआ में पिछले कई सालों से वुमेन सेल में बतौर एसएचओ तैनात हैं और महिलाओं के हक के लिए बहुत अच्छे कार्य किए हैं। इस अवसर पर अनमोल, अक्षय महाजन, लक्की, विशाल, तुष्ंत वर्मा, राहुल, अंश, पल्क सहित कई युवा मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in