उस्ता ने पत्रकारवार्ता कर सरकार से लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की
उस्ता ने पत्रकारवार्ता कर सरकार से लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की

उस्ता ने पत्रकारवार्ता कर सरकार से लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की

कठुआ, 4 अक्तूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर यूनाइटेड स्कूल टीचर्स एसोसिएशन उस्ता के सदस्यों ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों ने स्कूली शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की लंबित मांगों को जल्द हल करने के लिए सरकार से मांग की। पत्रकारवार्ता की अध्यक्षता कर रहे जम्मू-कश्मीर यूनाइटेड स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार, महासचिव हरि सिंह और रूपचंद जिला अध्यक्ष कठुआ ने विभिन्न लंबित मांगों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा के सातवें वेतन आयोग का बकाया भुगतान जल्द जारी किया जाए। इसी प्रकार ग्रेड 2 और ग्रेड 3 शिक्षकों का बकाया वेतन जो कि 20 से 22 महीने से बकाया है उसका भी जल्द भुगतान किया जाए। वहीं विभिन्न विषयों के शिक्षक जिनकी पदोन्नति हो चुकी है और पिछले 1 साल से अपने समायोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें भी समायोजित किया जाए। इसी प्रकार मास्टर, हेड मास्टर, जेडीओ, प्राचार्य और गैर शिक्षण कर्मचारियों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। वहीं तीसरी मांग करते हुए शिक्षकों ने कहा कि सभी प्रभारी लेक्चरआरों, प्रधानाध्यापकों, जेडियो, प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों को नियमित किया जाए जिनकी फाइलें लंबित समय से मानव संसाधन प्रबंधन सिविल सचिवालय में पड़ी हुई हैं। वही चैथी मांग करते हुए उस्ता के सदस्यों ने कहा कि स्थानांतरित नीति में भी पारदर्शिता लाई जाए। उन्होंने कहा कि जो लंबे समय से दूरदराज क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें उन कठिन क्षेत्रों से स्थानांतरित किया जाए। इसी प्रकार अन्य मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन शिक्षकों को विभिन्न सेवाओं के लिए कार्यरत किया गया है उन्हें वापस बुलाकर शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत किया जाए, क्योंकि अब स्कूल खुल चुके हैं और बहुत सारे स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। प्रत्येक स्कूल में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने से पहले उचित बुनियादी ढांचा प्रदान किया जाए। जनवरी 1992 से 1997 तक से लागू होने वाले स्नातक शिक्षकों के पक्ष में पहली बार बाध्य पदोन्नति की जाए। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए वरिष्ठ शिक्षक ग्रेड भी जारी किया जाए। नए पदोन्नत अस्थायी व्याख्याताओं के पक्ष में उचित भत्ता दिया जाए। इस सभी लबिंत मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की गई है। शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए नही ंतो उन्हें मजबूरन अपने हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस अवसर पर राजकुमार, जुल्फिकार अली मलिक, बाली मोहम्मद, सुदेश कुमार, शमशेर सिंह, श्यामलाल, रछपाल सिंह, रतन चंद, डीपी अंग्राल, रमेश चंद, नेत्र चांद, राकेश कुमार, अशोक कुमार, सहित कई अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in