उमर ने सोपोर मृत्यु पर उठाए सवाल, कहा ऐसे लोगों का विश्वास नहीं जीत सकता प्रशासन
उमर ने सोपोर मृत्यु पर उठाए सवाल, कहा ऐसे लोगों का विश्वास नहीं जीत सकता प्रशासन

उमर ने सोपोर मृत्यु पर उठाए सवाल, कहा ऐसे लोगों का विश्वास नहीं जीत सकता प्रशासन

जम्मू, 16 सितम्बर (हि स) । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने सोपोर में युवक की मृत्यु पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इससे प्रशासन लोगों का विश्वास नहीं जीत सकता। अब्दुल्ला ने कहा कि यदि शोपियां जैसे एनकाउंटर और सोपोर में संदिग्ध मृत्यु जैसी घटनाएं तथ्यों की जांच किए बिना यूं ही जाने दिए गए और दोषी पाए जाने पर उचित दंड नहीं दिया गया तो प्रशासन संभवत लोगों का विश्वास वापस नहीं जीत सकता। बताते चलें कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में 23 वर्षीय युवक की मौत के बाद क्षेत्र में लोगों का आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यह आरोप लगाया है कि युवा को गत 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था जबकि बुधवार सुबह उसका शव पत्थर की खदान के पास मिला। वहीं पुलिस ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यह युवक आतंकियों का ओवरग्रौंड वर्कर था। उसे गिरफ्तार किया गया परंतु अंधेरे का लाभ उठाते हुए उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि परिवार वाले पुलिस की बात से इत्तेफाक नहीं रखते। मृतक इरफान के परिवार जन इसे हिरासती मौत बता रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in