इंटर स्टेट मूवमेंट पर लगाई गई पाबंधियां हटाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने की पत्रकारवार्ता
इंटर स्टेट मूवमेंट पर लगाई गई पाबंधियां हटाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने की पत्रकारवार्ता

इंटर स्टेट मूवमेंट पर लगाई गई पाबंधियां हटाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने की पत्रकारवार्ता

कठुआ, 13 अक्तूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में इंटर स्टेट मूवमेंट के लिए लगाई गई पाबंधियां हटाने की मांग को लेकर कठुआ में पूर्व सैनिकों ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिकों ने यूटी सरकार से इंटर स्टेट मूवमेंट खोलने की मांग की। पत्रकारवार्ता के दौरान मनोहर सिंह, कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी आवाजाही में न तो पाबंधियां हैं और न ही कोई शर्तें रखी गई है। परंतु जम्मू कश्मीर में आवाजाही पर पाबंधियां लगाई गई हैं। जिसके चलते खासतौर पर कठुआ के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यूटी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि कठुआ के लोगों का स्वास्थ्य, रोजगार, रिशतेदारी सबंधित कार्य से पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट में रोजाना आवाजाही रहती हैं, लेकिन पाबंधियों के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तमाम पाबंधियों को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से भी मांग करते हैं कि इस समस्या का समाधान करवाया जाए। इस मौके पर अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in