आर्य समाज में महार्षि दयानन्द सरस्वती का मनाया गया निर्वाण दिवस
आर्य समाज में महार्षि दयानन्द सरस्वती का मनाया गया निर्वाण दिवस

आर्य समाज में महार्षि दयानन्द सरस्वती का मनाया गया निर्वाण दिवस

उधमपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। आर्य समाज उधमपुर में आज महार्षि दयानन्द सरस्वती का निर्वाण दिवस मनाया गया। वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ आचार्य यादवेंद्र शर्मा जी के द्वारा यज्ञ का संचालन किया गया। उनका साथ दिनकर उपाध्याय जी ने दिया। यज्ञ में अनेक श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पण की। इसी संदर्भ में आचार्य यादवेंद्र जी ने कहा कि मूलशकंर से दयानन्द बने स्वामी जी के अनेक विरोधी हो गए थे, जिन्होंने षडयंत्र कर उनके सेवक जगन्नाथ द्वारा उन्हें जहर पिलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु हो गई। स्वामी दयानन्द जी का पूरा जीवन देश और समाज सुधार के लिए समर्पित रहा। हम सदा महार्षि दयान्नद के ऋणि रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in