आर्मी इन्फैंट्री ब्रिगेड कैंप के अंदर सीएसडी कांपलेक्स समेत चार इमारतों में लगी आग
आर्मी इन्फैंट्री ब्रिगेड कैंप के अंदर सीएसडी कांपलेक्स समेत चार इमारतों में लगी आग

आर्मी इन्फैंट्री ब्रिगेड कैंप के अंदर सीएसडी कांपलेक्स समेत चार इमारतों में लगी आग

श्रीनगर 17 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी.कश्मीर के नौगाम सेक्टर के मवार लंगेट इलाके में आर्मी इन्फैंट्री ब्रिगेड कैंप लावूसा में सीएसडी कांपलेक्स समेत चार इमारतों में अचानक आग लग गई। सीएसडी कैंटीन लकड़ी का बना हुआ था जिसके चलते कांपलेक्स में बनी करीब 24 दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सीएसडी कांपलेक्स सेना की 17 इन्फैंट्री ब्रिगेड कैंप परिसर के अंदर था। बुधवार देर रात के बाद अचानक से आग इस कांपलेक्स में लगी और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। सेना के जवानों के साथ अग्निशमन विभाग और स्थानीय नागरिकों के प्रयासों के बाद देर रात करीब तीन बजे आगे पर काबू पाया जा सका। परंतु कांपलेक्स लकड़ी होने की वजह से इसे काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने बताया कि इस कांपलेक्स के अलावा आग ने टीएसआई भवन, एटीएम, आर्मी पोस्ट ऑफिस और सेना के ही एक इंजीनियरिंग स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी की घटना में लगभग चार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग में जो दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं उनमें जावेद अहमद वार, रुखसार अहमद वार, इश्फाक अहमद शेख, वसीम अहमद शेख, मोहम्मद शफी वार, मंज़ूर अहमद शेख, जहूर अहमद डार, तारिक अहमद शेख, मोहम्मद इकबाल खान, खुर्शीद अहमद शेख, तौसीफ अहमद वार, इम्तियाज अहमद, मुश्ताक अहमद खान, गुलाम हसन डार आदि शामिल हैं। वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। उन्होने कहा कि अभी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in