आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए वार्ड 19 में हेल्प डेस्क खोला
आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए वार्ड 19 में हेल्प डेस्क खोला

आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए वार्ड 19 में हेल्प डेस्क खोला

कठुआ, 8 अक्तूबर (हि.स.)। आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू कश्मीर के हर एक नागरिक का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें उसका पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को कठुआ शहर के वार्ड नंबर 19 और 17 के मध्य में वार्ड 19 के स्वास्थ्य सेंटर में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड़ 19 और 17 के लोगों के आरोग्य योजना के तहत 5 लाख के बीमा किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष रेखा कुमारी और वार्ड 19 के पार्षद राहुल देव की देखरेख में इस कैंप का शुभारंभ किया गया। स्थानीय पार्षद राहुल देव ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और यूटी सरकार द्वारा जो जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है, इसी के तहत अब लोगों को यह सुविधा हर वार्ड में दी जा रही है, ताकि हर वार्ड में हेल्पडेस्क खोलकर लोगों को इसकी जानकारी दी जाए और उनका पंजीकरण किया जाए। नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कठुआ की जनता से अपील की है कि आरोग्य योजना के तहत जो गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं उसके लिए शहर के विभिन्न विभिन्न वार्डों में कैंप का आयोजन किए जा रहे हैं और वहां के स्थानीय लोग चाहे वह गरीब है चाहे अमीर है सभी अपने नाम पंजीकरण करवाएं। उन्होंने कहा की इससे पहले जितनी भी सरकारें रही अगर उन्होंने कोई भी योजना निकाली होगी, तो उसका लाभ मात्र कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी को एक समानता से देखते हुए जम्मू कश्मीर के हर एक नागरिक को पांच लाख का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा है इसमें वह कहीं भी अपना इलाज करवा सकता है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in