आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए युवा मोर्चा ने लगाया शिविर
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए युवा मोर्चा ने लगाया शिविर

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए युवा मोर्चा ने लगाया शिविर

विजयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सांबा जिले के विजयपुर कस्बे में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। वहीं युवा मोर्चा के राज्य महासचिव एवं प्रभारी जिला कठुआ राहुल वैद ने शुक्रवार को विजयपुर कस्बे के वार्ड 12 के पार्षद बच्चन लाल के सहयोग से स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए शिविर लगाया। इसमें सैकड़ों वार्ड निवासी शिविर में अपने कार्ड बनाने पहुंचे। इस दौरान सौ से ज्यादा निवासियों का डाटा इंटर किया गया। राहुल वैद ने बताया कि बाजार में स्थित कैफे और खिदमत सेंटरों में भीड़ होने के चलते स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए शिविर लगाया गया ताकि उन्हें बाजार में न जाना पड़े और उन्हें सरकार की सुविधा का द्वार पर लाभ मिले। सरकार की इस योजना का कई लोगों को अभी पता भी नहीं है, उन्हें भी जागरूक किया जा रहा है ताकि हर कोई लाभार्थी उससे वंचित न रहे। बताते चलें कि जिले भर में इस समय सरकार की पांच लाख तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों में होड़ मची है। इंटरनेट कैफे, खिदमत सेंटरों में लोग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपना डाटा इंटर करवा रहे हैं। इस कार्य के लिए भाजपा के पदाधिकारी भी खिदमत सेंटरों के संचालकों को सहयोग कर कार्ड बनाने में जुटे हैं ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in