आफलाइन परीक्षाएं करवाने की नीति पर डिग्री कॉलेज कठुआ के छात्रों ने काॅलेज मार्ग जामकर किया प्रदर्शन
आफलाइन परीक्षाएं करवाने की नीति पर डिग्री कॉलेज कठुआ के छात्रों ने काॅलेज मार्ग जामकर किया प्रदर्शन

आफलाइन परीक्षाएं करवाने की नीति पर डिग्री कॉलेज कठुआ के छात्रों ने काॅलेज मार्ग जामकर किया प्रदर्शन

कठुआ, 7 सितंबर (हि.स.)। जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा आफलाइन परीक्षाओं की निकाली गई नोटिफिकेशन का विरोध तेज हो गया है। जम्मू विश्वविद्यालय पर विद्यार्थियों के विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। सोमवार को विद्यार्थियों ने डिग्री कॉलेज के बाहर काॅलेज रोड़ को करीब तीन घंटे तक जामकर जम्मू विश्वविद्यालय प्रबंधन विरोधी नारेबाजी करते हुए अपना रोष दर्ज करवाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मयंक भगोत्रा, सचिन ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते पहले से विद्यार्थी परेशान हैं और अब जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से आफ लाइन परीक्षा करवाने की अब नोटिफिकेशन निकाली गई है, जोकि कोविड-19 के दौर में छात्र विरोधी नीति है। उन्होंनेे कहा कि बाकी के विभिन्न विश्वविद्यालय द्वारा आनलाइन परीक्षाएं ली जा रही है। परंतु जम्मू विश्वविद्यालय ऐसा न कर आफलाइन परीक्षाएं करवाने की नीति बना रही है। जिसका वे विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि असाइंमेंट अगर आनलाइन ली जा सकती है तो परीक्षाएं भी आनलाइन होनी चाहिए। वहीं करीब तीन घंटे तक छात्रों ने काॅलेज रोड़ जामकर प्रदर्शन किया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझा कर छात्रों को हटाया और जाम खुलवाकर यातायात वहाल किया। वहीं छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पर गौर न किया गया तो इसके विरोध में आंदोलन ओर तेज कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in