अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में लगी आग, इमारत की पहली मंजिल और छत को पहुंचा नुकसान
अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में लगी आग, इमारत की पहली मंजिल और छत को पहुंचा नुकसान

अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में लगी आग, इमारत की पहली मंजिल और छत को पहुंचा नुकसान

अवंतीपोरा 23 सितंबर (हि.स.)। अवंतीपोरा के एसओजी परिसर में बुधवार को अचानक आग लग गई। इस आगजनी में परिसर की पहली मंजिल और छत को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन परिसर में स्थित एसओजी भवन में बुधवार को आग लग गई। आग लगने से अफरा.तफरी मच गई। पुलिस के जवानों ने तुरंत दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान परिसर में रखा हथियार और गोला बारूद को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है जबकि इमारत की पहली मंजिल और छत को नुकसान जरुर हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया था। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in