अटल बिहारी वाजपेई की 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया
अटल बिहारी वाजपेई की 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया

अटल बिहारी वाजपेई की 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया

कठुआ, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कठुआ इकाई द्वारा नगरी ब्लाक में शुक्रवार को भारत रतन स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा जिला सचिव रवि अंडोत्रा की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला कठुआ के मुख्य प्रवक्ता पार्षद राहुल देव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान भारत रतन स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर फूल मला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समरारेह के बाद प्रवक्ता राहुल देव ने अपने संबोधन में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष पर देश भर में गुड गवर्नेंस डे मनाया जा रहा है और देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ की राशी डाली गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज अटल जी के दिखाई गई रहा पर कार्य कर रही है। राहुल देव ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई सर्वगुण संपन्न थे और एक अच्छे राजनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति थे और विपक्ष भी उनकी बातें गंभीरता से लेता था और उन्हें सुनता था। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने कई सारी योजनाएं लागू की है जो आज भी देशभर में चलाई जा रही है। इस मौके पर अर्पण वर्मा, सन्नी काजोत्रा, बृजेश शर्मा, बख्तावर सिंह सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in