अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कठुआ इकाई ने तिरंगा फहराकर विलय दिवस मनाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कठुआ इकाई ने तिरंगा फहराकर विलय दिवस मनाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कठुआ इकाई ने तिरंगा फहराकर विलय दिवस मनाया

कठुआ, 26 अक्तूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कठुआ इकाई द्वारा सोमवार शाम को कठुआ के मुखर्जी शहीदी चैक मे विलय दिवस के उपलक्ष पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने तिरंगा फहराकर महाराजा हरि सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कठुआ के अध्यक्ष मयंक ने बताया कि महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्तूबर 1947 में विलय के प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया था। इसके अलावा वह जन कल्याण के लिए दूरदर्शी, आर्थिक और सामाजिक सुधार लाने वाले शासक भी रहे। 1929 में उन्होंने जम्मू कश्मीर में सभी मंदिरों के द्वार दलितों के लिए खुलवा दिए थे। उन्होंने बताया कि महाराजा जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल में बसते हैं और उन्होंने जम्मू कश्मीर को भारत का अटूट हिस्सा बनाने का ऐतिहासिक फैसला भी किया था। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in