अंतर्राष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड दिवस पर डालसा ने वैवीनार के जरिए आयोजित किया मुशायरा
अंतर्राष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड दिवस पर डालसा ने वैवीनार के जरिए आयोजित किया मुशायरा

अंतर्राष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड दिवस पर डालसा ने वैवीनार के जरिए आयोजित किया मुशायरा

उधमपुर, 10 अक्तूबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड़ दिवस प्रतिवर्ष 11 अक्तूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को लेकर जिला लीगल सर्बिसिस अथारिटी द्वारा आन लाइन वैवीनार द्वारा मुशायरा आयोजित किया, जिसमें स्थानीय कवियों कवित्रियों व काॅलेज विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका आयोजन डालसा की सचिव सब जज संदीव कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला डालसा के चेयरमैन सैशन जज मोहन लाल मन्हास, अतिरिक्त सैशन जज एसआर गांधी, सब जज मोहम्मद रफीक चाक, मोबाइल मजिस्ट्रेट गिरजा सावत चेयरमैन तहसील लीगल सर्विसिज कमेटी रामनगर, चिनैनी, मजालता, के सदस्य भी वेवीनार द्वारा जुडे़ हुए थे। इस वर्ष का थीम था ‘माई वायस आवर इक्वल फयूचर‘। इस कार्यक्रम का प्रारंभ डालसा सचिव संदीप कौर द्वारा किया गया। उन्होंने सबसे पहले सभी का संक्षिप्त परिचय करवाया तथा सभी का स्वागत किया। चेयरमैन डालसा मोहन लाल मन्हास ने लड़कियों को आ रही चुनौतियों के बारे में बताया तथा मानव अधिकार को मजबूत करने पर बल दिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध शयर रेखा ठाकुर, कुसुम शर्मा, काॅलेज विद्यार्थी मानवी, जहां वी.शर्मा ने अपनी शायरी से समां बांधे रखा। रमन गुप्ता ने एकंर का कार्य किया जबकि संदीप कौर ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर एडवोकेट संजीत कुमार बवोरिया, एडवोकेट प्रिया जहुर मीर आदि भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in