बैल गाड़ियों के ऊपर मोटर-साइकिल स्कूटर चढ़ाकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बैल गाड़ियों के ऊपर मोटर-साइकिल स्कूटर चढ़ाकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बैल गाड़ियों के ऊपर मोटर-साइकिल स्कूटर चढ़ाकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कठुआ 30 जून (हि.स.)। यूथ कांग्रेस कठुआ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य तौर पर जम्मू-कश्मीर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब और जम्मू-कश्मीर उपाध्यक्ष एजाज चौधरी मौजूद थे। विरोध प्रदर्शन बड़े अनोखे ढंग से किया गया जिसमें बैल गाड़ियों के ऊपर मोटर-साइकिल स्कूटर चढ़ाकर हाथों में बैनर लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी। प्रदेश अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बताया की जब से मोदी सरकार आई तब से तेल की कीमतें बढ़ती जा रही है जिसको लेकर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। चिब ने कहा कि पिछले 1 महीने से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और आज मुझे 2013 की वो पंक्तियां याद आ रही हैं जब भाजपा बार बार बोलती थी कि अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन अब मुझे यह कहना पड़ेगा कि जब से आई मोदी सरकार बार-बार लोगों पर पड़ी पेट्रोल और डीजल की मार। जिलाध्यक्ष रोमी शर्मा ने बताया की अंत्रराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है कच्चे तेल की कीमतें 3 गुना कम हो गई है उस हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने चाहिए, लेकिन इसके विपरीत मोदी सरकार जब से अस्तित्व में आई है तब से बहुत कठोर कदम जनता के लिये उठा रही है। गरीब लोगों की इस महगाई मे मोदी सरकार ने गरीब की कमर तोड़ दी है साथ ही साथ जब यूपीए सरकार थी तब 1 लीटर पर टैक्स 10 रूपय लगता था और अब मोदी सरकार के समय यह टैक्स 50 रुपये तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पहले ही आम लोग आर्थिक मंदी से गुजरे हैं और ऊपर से मोदी सरकार पेट्रोल डीजल पर मंगाई बढ़ाती जा रही है। जिला उपाध्यक्ष राहुल नगला ने बताया की अभी जब किसान धान की फसल लगा रहे हैं और अभी मोदी सरकार ने डीजल महंगा कर दिया जिसे ट्रैक्टर से खेत जोतने में ज्यादा खर्चा आ रहा है और पानी लगाने के लिए भी मोटरों में डीजल डालना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमेशा गरीब विरोधी और किसान विरोधी रही है। यह पूंजीपतियों की सरकार है यह कभी भी गरीब और किसान को नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि जब तक डीजल पेट्रोल के धाम काम नहीं होते तब तक यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करती रहेगी। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर महासचिव दलवीर सिंह सेठी, महासचिव रिकी धलोत्रा, गांधीनगर असेंबली अध्यक्ष हैप्पी सिंह, कठुआ असेंबली अध्यक्ष गगनदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाल, जिला महासचिव वरुण शर्मा, पंच प्रदीप शर्मा, जिला महासचिव संजीव शर्मा सहित कई अन्य युवा नेता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in