youth-all-india-kashmiri-samaj-protested-against-all-party-meeting
youth-all-india-kashmiri-samaj-protested-against-all-party-meeting

यूथ आल इंडिया कश्मीरी समाज ने सर्वदलीय बैठक के खिलाफ किया प्रदर्शन

जम्मू, 24 जून (हि.स.)। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के विरोध में गुरूवार को यूथ आल इंडिया कश्मीरी समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कश्मीरी युवाओं नेताओं ने कहा कि कश्मीर के साथ कश्मीरी पंडितों का पांच हजार साल पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा कि बैठक में जिन नेताओं को बुलाया गया है उनमें से किसी भी राजनीतिक पार्टी का नेता कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। उन्होंने इस वार्ता में कश्मीरी पंडितों को आमंत्रित नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित कश्मीर घाटी के मुख्य पक्षकार है और वह अपना पक्ष स्वयं रखेगें। उन्होंने पीएम मोदी से मांग की कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के लिए दो लोकसभा सीटें और चार विधानसभा सीटें आरक्षित की जायें और कहा कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हो जाती उस समय तक वह अपना संघर्ष जारी रखेगें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in